द ड्रीम ने जीता डीएसए विमेंस चैंपियनशिप का खिताब

नयी दिल्ली (वार्ता) द ड्रीम टीम ने बुधवार को गुडविल फुटबाल क्लब को टाई ब्रेकर में 6-5 से हरा कर डीएसए विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। अंततः टाई ब्रेकर में द ड्रीम टीम ने 6-5 की जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। गुडविल की गीतिका नेगी को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, ड्रीम टीम की अंजलि और श्रेया चक्रवर्ती को क्रमशः टॉप स्कोरर और बेस्ट गोल कीपर आँका गया।

जगुआर फुटबाल क्लब तीसरे नंबर पर रहा। टाई ब्रेकर में ड्रीम का सपना नाज़मीन, अमिशी बलूनी, ज्योति, अंजलि, सबनम और आशु कुमारी ने गोल जमा कर पूरा किया। गुडविल के लिए नीतिका नेगी, गीतिका नेगी, अनीता, संगीता नैना मुखीजा सफल रहीं। पांच दशकों तक भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच रहे बजरंग लाल ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आयोजन समिति की चेयरपर्सन आभा जैन और फिजिओ नुपुर नाथ भी मौजूद रहीं। फाइनल में पहुंची टीमें विमेंस डीपीएल 25-26 में भाग लेंगी।

हालांकि गुडविल ने अधिकांश समय खेल पर पकड़ बनाई लेकिन कमजोर निशानेबाजी और प्रतिद्वन्दवी गोल कीपर श्रेया के सुन्दर बचाव के चलते गोल नहीं निकल पाया। हेमलता, अनीता, संगीता और गीतिका ने आसान मौके गँवाए । विजेता टीम की अंजलि, ज्योति और रिद्धिमा भी मौकों का फायदा नहीं उठा पाई।

 

Next Post

सौराष्ट्र को छह विकेट से हराकर कर मध्यप्रदेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरू (वार्ता) वेंकटेश अय्यर (दो विकेट और नाबाद 38) के हरफनमौल प्रदर्शन और अर्पित गौड (42) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मध्य प्रदेश ने बुधवार को सौराष्ट्र को तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छह विकेट से […]

You May Like