घटना मुरार थाना के बारादरी चौराहे की है. चौराहे के पास पुन्नाराम ने किराए पर दुकान लेकर नाश्ता दुकान खोली है. बीती रात दुकान पर नाश्ता करने आए ग्राहक रवि श्रीवास ने 10 की जलेबी मांगी, लेकिन दुकानदार पुनाराम ने 10 की जलेबी देने से मना कर दिया. इस बात से खफा होकर ग्राहक रवि श्रीवास, गोविंदा और उसके साथ आए लोगों ने दुकानदार पुन्नाराम को भला बुरा कहा, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
विवाद होता देख दुकान मालिक निरंजन गुर्जर बीच बचाव करने पहुंच गया. जिस पर ग्राहक रवि श्रीवास सहित अन्य लोग दुकान मालिक निरंजन गुर्जर से मारपीट करने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. काफी देर चली इस मारपीट को देखने बड़ी संख्या में तमाशबीन भी जुट गए. इस मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष मुरार थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है. इधर, मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि मामूली बात पर यह विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया. थाने में दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.