आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने जताया विरोध
जबलपुर। हाल ही में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ड्यूटी में पारदर्शिता लाने के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस करने का आदेश जारी किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने इस आदेश का विरोध किया है। विरोध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास आयुक्त भोपाल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मांग की गई कि या तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए या फिर लोकेशन ट्रेस करने का आदेश वापस लिया जाए, क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मानसेवी हैं और उन्हें इतना वेतन और सुविधा नहीं मिलती जितनी राज्य कर्मचारियों को मिलती हैं। ऐसे में वह एप के जरिए कार्य करने में असमर्थ हैं। यदि सरकार ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो भोपाल में एक बड़ा आंदोलन होगा।