मां परिवार के लिए बन सकती है डिजिटल कॉप

इंदौर पुलिस का इंदौर मॉम्स के साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम
सायबर अपराधों के प्रकारों के साथ उनसे बचने के उपाय बताए
इंदौर: पुलिस दवारा इनमो इंदौर मॉम्स के साथ मिलकर मम्मियों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये सभी मां साइबर अपराधों के प्रति जागरुक रहकर अपने व परिवार के लिए डिजीटल कॉप बन सकती है. साइबर अपराधों पर बड़ी संख्या में माताओं को जागरुक करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लदंन द्वारा सम्मानित किया गया,पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर और पुलिस टीम के द्वारा इनमो इंदौर मॉम्स ग्रुप्स के साथ मिलकर रीगल चौराहा स्थित पुलिस सभागृह मे इंदौर की मॉम्स मे साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे लगभग 150 मॉम्स ऑफलाईन व 5 हजार से अधिक मॉम्स तथा बालक व बालिकाए ऑनलाईन इस कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई.

साइबर अवेयरनेस के तहत रीगल चौराहा स्थित पुलिस सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, अपनी 220 वीं कार्यशाला के दौरान वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी. उन्होंने सभी से कहा कि हम सभी दिन प्रतिदिन इन नई-नई तकनीकों से रूबरू हो रहे है, लेकिन जल्दबाजी में इसमें ध्यान रखने वाली सावधानियों पर ध्यान नहीं देते है और यही इन साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है. इन खतरों से बचने का एकमात्र समाधान जानकारी और जागरूकता ही है. इस दौरान उन्होंने बताया कि घर की माँ यदि साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रहेंगी तो वो अपने व परिवार के लिए डिजीटल कॉप बन सकती है, अपने परिवार को साइबर अपराधो से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इस अवसर पर उपस्थित मॉम्स ने साइबर सुरक्षा संबंधी बारिकियों को जाना और इस दौरान साइबर अपराधोम से बचने के तरीको के बारे मे सवाल कर अपनी समस्यों के समाधानों से रूबरू हुए.

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
इस सेमिनार में खास बात यह रही कि, यहां एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है क्योंकि इस सेमिनार में सबसे ज्यादा मम्मीयों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित रहकर, साइबर अपराधों के प्रति जागरूक हुई. अति पुलिस उपायुक्त अपराध राजेश डंडोतिया द्वारा लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करने के लिए, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लदंन द्वारा उन्हें प्रोविजनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Next Post

चंचेलाव-कांसुधी के मध्य कर्व संख्या 4 अप का रिअलाइनमेंट

Tue Apr 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: संरक्षा एवं गतिशिलता को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न खंडों में अधोसंरचनात्मक विकास का कार्य किया जा रहा जिसमें कर्व रिअलाइनमेंट, ट्रैक साइड फेंसिंग, ब्रिजों का मरम्मत कार्य आदि किए जा रहे हैं। […]

You May Like

मनोरंजन