इंदौर: खजराना क्षेत्र से मेला देख घर लोट रही दो महिलाओं को कार ने मारी टक्कर. दो महिलाएं हुई घायल, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम. कार चालक फरार. पुलिस जांच में जुटी.
खजराना पुलिस ने बताया की दीक्षा पिता आशोक जादौन निवासी तुलसी नगर और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर को महालक्ष्मी नगर मेला ग्रांउड के पास एक कार ने टक्कर मार दी थी.
रहा चलते लोगो ने उन्हें कोकिलाबेन ओर मेंदाता अस्पताल भेजा गया था. यहां दोनो की उपचार के दौरान मौत हो गई. जस गार्डन से निकले लोकेंद्र सिंह ने बताया की दोनो को एक कार ने टक्कर मार दी थी. कार नंबर सीएच 01 ए यू 1061 नंबर को तेज गति से चलाते हुए उसने एक एक्टिवा पर जा रही दो लड़कियों को जोरदार टक्कर मार थी. ड्रायवर कार छोड वह से भाग गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी.