भोपाल, 17 सितंबर. पिपलानी स्थित अभिनव होम्स खजूरीकला में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घरवालों के बयान होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक सचिन दामड़े (22) अभिनव होम्स खजूरी कला में रहने वाली अपनी नानी के साथ रहता था. उसके पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है, जिसके बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी. सचिन एक कार शोरूम में वाशिंग का काम करता था. दो दिन पहले नानी अपने काम से भुसावल महाराष्ट्र चली गई थी, जिसके बाद सचिन घर पर अकेला था. सोमवार रात नानी घर लौटी तो दरवाजा बंद मिला. काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया. अंदर झांकने पर सचिन फांसी के फंदे पर लटका दिखा तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पिता की मौत के बाद से ही वह काफी दुखी रहता था. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
You May Like
-
3 months ago
9.66 लाख का सोना चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
-
3 months ago
कालेज छात्र पर किया चाकू से हमला
-
6 months ago
बिडेन ने मोदी को आम चुनाव में जीत के लिए दी बधाई
-
5 months ago
असलीवर्दी में नकली टीआई पकड़ाया
-
4 months ago
जिले में अभी तक 795.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज