युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

भोपाल, 17 सितंबर. पिपलानी स्थित अभिनव होम्स खजूरीकला में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घरवालों के बयान होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक सचिन दामड़े (22) अभिनव होम्स खजूरी कला में रहने वाली अपनी नानी के साथ रहता था. उसके पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है, जिसके बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी. सचिन एक कार शोरूम में वाशिंग का काम करता था. दो दिन पहले नानी अपने काम से भुसावल महाराष्ट्र चली गई थी, जिसके बाद सचिन घर पर अकेला था. सोमवार रात नानी घर लौटी तो दरवाजा बंद मिला. काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया. अंदर झांकने पर सचिन फांसी के फंदे पर लटका दिखा तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पिता की मौत के बाद से ही वह काफी दुखी रहता था. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Next Post

गणपति बाबा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ कहते हुए किया गया गणेश विसर्जन

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। बागली सहित अंचल क्षेत्र में मंगलवार को पवित्र नदीयो एवं तालाब कुवे ,बावड़ी ,आदि,जलाशयो में गणेश प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन किया गया। गौर तलब है कि गणेश चतुर्थी से गणेश प्रतिमाओं का मंगल […]

You May Like