असलीवर्दी में नकली टीआई पकड़ाया

सीआईएसएफ से बर्खास्त जवान घुम रहा था टीआई बनकर

टक्कर मारने के दौरान हुए विवाद में पकड़ाया

इंदौर. लसूडिया थाना क्षेत्र में पुलिस की असली वर्दी पहन कर घुम रहे नकली टीआई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सीआईएसएफ से बर्खास्त हो चुका है. उसने एक स्कॉर्पियो कार से पैदल चल रहे एक युवक को टक्कर मार कर भाग रहा था, उसकी पिछा करते हुए विजय नगर पर रोका, ट्राफिक पुलिस की मदद से पकड़ कर थाने भेजा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

लसूडिया पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार की देर रात का हैं, देवास नाका क्षेत्र में ही हम्माली करने वाले संजय ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि रात करीब 8 बजे वह देवास नाका से अपने घर सुखलिया की तरफ पैदल जा रहा था. इसी दौरान निरजंनपुर चौराहे पर रोड क्रास करने के दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आई, और मुझे जोरदार टक्कर मार कर भागने लगा. मैने स्कॉर्पियों कार का नम्बर एमपी 09 बीई 7171नोट किया, कार ने मुझे टक्कर मारने के बाद विजय नगर की तरफ जाते हुए दिखाई दिया. इसी बीच मैंने चौराहे पर खड़े ट्रैफिक जवान को सूचना दी, उन्होंने तुरंत वायरलैस सेट पर मैसेज किया. जिसके बाद विजय नगर चौराहे पर मेरा रजत पाटीदार नामक एक दोस्त भी वहां पहुंच कर स्कॉपिर्यो सवार को रोका तो उसमें से खाकी वर्दी में एक व्यक्ति उतरा. उसकी नंबर प्लेट पर गणेश परमार लिखा हुआ था. उसके कमर में एक काली पिस्टल थी. पुलिस ने आरोपी गणेश परमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की मगर वह कुछ बताने में आना काना करने लगा. पुलिस ने उसका मेडिकल करवाने के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची, उसे कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगेगी.

Next Post

सज्जन ने नया राजनीतिक आशियाना तलाशा!

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नई राजनीतिक स्थिति में खुद को ढालने का प्रयास करना शुरू कर दिया है. सज्जन वर्मा कमलनाथ कैंप के सबसे पुराने और बड़े नेता हैं. उनकी वरिष्ठता का क्रम दीपक […]

You May Like

मनोरंजन