रहवासियों से स्वच्छता के संबंध में की चर्चा

महापौर ने झोन 18 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
दुकानदारों को डिस्पोजल का उपयोग न करने के दी समझाइश

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज झोन 18 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद महेश बसवाल, मलखान सिंह कटारिया, अप्रयुक्त अधिकारी अभिलाष मिश्रा, आर. एस. देवड़ा, झोनल अधिकारी, सीएसआई, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.महापौर ने शिव नगर, इंदिरा एकता नगर, मूसाखेड़ी चौराहा समेत अन्य क्षेत्रों में सफाई कार्य की स्थिति का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान महापौर ने चौराहे पर मौजूद मजदूरों से भी संवाद किया और क्षेत्र में रह रहे नागरिकों और दुकानदारों से सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक और डिस्पोजल उत्पादों का उपयोग न करें और स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें. दुकानदारों को डिस्पोजल ग्लास एवं डिस्पोजल सामान का विक्रय एवं उपयोग न करने के संबंध में समझाइए दी गई एवं इसके पश्चात भी अगर डिस्पोजल उत्पादों का विक्रय एवं उपयोग किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध चलने कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. यह अभियान शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, और नागरिकों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है.

Next Post

दक्षिणी गाजा में इजरायली हमले में 15 लोगों की मौत

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, (वार्ता) मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में सोमवार को कम से कम 15 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इजरायली विमानों ने मध्य गाजा […]

You May Like

मनोरंजन