महिला के गले से 90 हजार का मंगलसूत्र चोरी 

भोपाल, 16 नवंबर. कोतवाली इलाके में कपड़े खरीदने पहुंची एक बुजुर्ग महिला के गले से बदमाश 90 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र चोरी कर लिया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक स्वामी विवेकानंद नगर थाना अयोध्या नगर निवासी ममता राजवेदिया (65) गृहणी हैं. गुरुवार दोपहर बाद वह कोतवाली के इब्राहिमपुरा स्थित दुकान पर कपड़े खरीदने पहुंची थी. इसी दौरान किसी ने उनके गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया. घटना के समय महिला को मंगलसूत्र चोरी होने का पता नहीं चल पाया. अगले दिन उन्होंने परिजनों के साथ थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर टीटी नगर थानांतर्गत सुनहरी बाग स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस के मुताबिक अमन सेन अपने मकान पर ताला लगाकर जयपुर चला गया था. उसके परिवार में शादी थी. एक दिन पहले वापस लौटा तो ताला टूटा मिला. परिजनों के लौटने पर चोरी गए सामान की सूची और कीमत का खुलासा हो पाएगा. इधर हबीबगंज थानांतर्गत दुर्गानगर झुग्गीबस्ती शिवाजी नगर में रहने वाले मनीष अहिरवार के सूने मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. चोरी गए जेवरातों की कीमत करीब साठ हजार रुपये बताई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

शक्कर में मांग, खाद्य तेलों में तेजी, दलहनों में गिरावट, चना दाल सस्ती, चावल में उठाव

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 16 नवंबर (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में शक्कर में मांग बनी रही। खाद्य तेलों में तेजी हुई। आज सोयाबीन रिफाइंड ऊंचा होकर बिका। तिलहन रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली से सोयाबीन बना रहा। दलहन मांग सुस्ती के […]

You May Like