भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता सैफ अंडर-17 का खिताब

थिम्पू (भूटान), 01 अक्टूबर (वार्ता) भारत की फुटबॉल टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप का अपना खिताब बरकरार रखा है।

सोमवार रात यहां चांगलिमथांग स्टेडियम में खेले गये मैच का पहला हाफ बांग्लादेश के खिलाफ भारत के ग्रुप लीग मैच जैसा ही था। जहां भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार हमलावर रहे। वहीं बांग्लादेश के छह खिलाड़ी डिफेंस में लगे रहे। इसके बाद पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद कैफ ने 58वें मिनट में हेडर से बेहतरीन गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद 95वें मिनट में मोहम्मद अरबाश ने बाएं पैर से शानदार गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।

भारतीय खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन ऐसी टीम के खिलाफ गोल करना कभी आसान नहीं होता जोकि रक्षात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरी हो। मैच के दौरान केवल एक बार बांग्लादेश भारतीय गोल के करीब पहुंचा। यह ब्रेक पर एक मूव था और गोलमाउथ पर क्रॉस को गोलकीपर सूरज सिंह ने समय रहते रोक दिया।

एम.डी. अरबाश को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और अहिबाम सूरज सिंह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गये।

Next Post

लंबे अरसे के बाद धराजी घाट पर सर्व पितृ अमावस्या पर लगेगा लघु मेला प्रशासन की चाकचोबंध तैयारी 

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत *बागली। अप्रैल 2007 से प्रतिबंध मेला इस वर्ष सर्व पितृ अमावस्या अवसर पर अपनी पूरी तैयारी के साथ श्रद्धालुओं के लिए तैयार है।* देवास जिले की बागली जनपद अंतर्गत नरसिंगं पुर ग्राम पंचायत में स्थित धराजी […]

You May Like