शिवराज सिंह चौहान की की प्रचंड जीत, साढ़े 5 लाख वोटों से झटकी सीट

विदिशा सीट पर शिवराज सिंह चौहान ने करीब साढ़े 5 लाख वोटों की बढ़त के साथ जीत दर्ज कर ली है. जल्‍द ही इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. यह सीट लंबे समय से भाजपा का अजेय गढ़ रही है और इस सुरक्षित सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज चुनाव लड़ चुकी हैं. इसी सीट से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 बार सांसद निर्वाचित हुए और इस बार फिर मैदान में हैं. हालांकि उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा से है जो 1980 और 1984 में यहां से सांसद रहे हैं.

LAST UPDATED : JUNE 4, 2024, 13:32 IST
शिवराज सिंह विदिशा सीट पर अजेय बढ़त बना ली है.
विदिशा संसदीय सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में आ गई है. मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचंड बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली है. साढ़े 5 लाख से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रहे शिवराज सिंह चौहान की जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

बता दें कि शिवराज सिंह शुरुआती रुझानों से ही आगे बने हुए थे. वहीं कांग्रेस के भानुप्रताप शर्मा मोटे अंतर से पिछड़ रहे थे. शिवराज सिंह चौहान इस सीट से 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं. यह सीट भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है. विदिशा संसदीय क्षेत्र की खासियत है कि यहां से जिसे भी भाजपा का उम्‍मीदवार बनाया जाता है वह आसानी से जीत जाता है. देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज कभी यहां से सांसद रही थीं. 1991 में भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यहां से चुनाव लड़े और जीते थे

Next Post

बीजेपी के आशीष दुबे 275792 वोट से आगे, 469716 वोट मिले

Tue Jun 4 , 2024
कांग्रेस के दिनेश यादव को 193924 वोट मिले जबलपुर: लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव के बीच है। भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे शुरुआत रुझान से ही आगे चल रहे हैं अब वे 275792 वोट से आगे है। 469716वोट मिले जबकि दिनेश यादव […]

You May Like