धर्मसेना ने घेरा अधारताल थाना, जीरो पर मामला दर्ज
जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत नर्मदा नगर में एक बदमाश ने दोस्ती में दगा देते हुए चाकू अड़ाकर दोस्ती की पत्नी की आबरू लूट ली और अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बालाघाट के बाद दिल्ली ले जाकर भी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोप का आरोप है कि एक मौलवी के जरिए उसका धर्म परिवर्तन भी कराया गया इसके अलावा मुख्य आरोपी के पिता ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया वह दिल्ली से पिता-पुत्र के चंगुल से छूटकर शहर लौटी है। मामले को धर्मसेना ने रविवार को थाने का घेराव किया। जिसके बाद अधारताल पुलिस ने जीरो पर विभिन्न धारओं के तहत प्रकरण दर्ज कर केस डायरी गोहलपुर थाने भेज दी है जहां असल कायमी होगी।
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर निवासी 30 वर्ष महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में वह नर्मदा नगर मेंंं किराया का मकान में गोहलपुर में रह रही थी दिलशाद मंसूरी पति मुरेश विश्वकर्मा के साथ आता-जाता था। 30 जून 2021 को रात 11 बजे पति घर पर नहीं थे उसी समय दिलमाद मंसूरी घर में घुस गया और चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी देकर जबरजस्ती मेरे साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियो बना ली। बदनामी की धमकी देकर कई बार बलात्कार करता रहा। काम दिलाने का झांस देकर दिलशाद मंसूरी बालाघाट दिल्ली ले गया जहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। जबरन उसका धर्म परिवर्तन भी कराया। दिल्ली में दलशाद मंसूरी के पिता हाजी अब्दुल रहीम ने भी अपने लडक़े दिलशाद मंसूरी के साथ मिलकर कई बार बलात्कार किया। मोहल्ले वालों की मदद से ं बड़ी मुश्किल से जान बचाकर दिल्ली से भागकर 31 मई को जबलपुर वापस आई। अधारताल पुलिस ने दुष्कर्मी पिता-पुत्र समेत निकाह पढ़ाने वाले मौलवी के खिलाफ जीरो पर कायमी करते हुए केस डायरी गोहलपुर थाने को भेज दी है।