भारत की विश्व कप क्रिकेट में विजय

भारत ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट स्पर्धा जीत ली है. रविवार को अत्यंत रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया.भारत की यह शानदार विजय अनेक अर्थों में महत्वपूर्ण है. हमारे देश का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हो लेकिन वास्तव में क्रिकेट गली-गली में खेला जाने वाला खेल है. विश्व कप में मिली इस जीत से छोटे शहरों में क्रिकेट में ढांचागत सुधार होगा. वैसे आईपीएल ने छोटे शहरों के खिलाडय़िों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मौके दिए हैं लेकिन इस विजय के कारण देश में जो खेलों का माहौल बनेगा उसका लाभ न सिर्फ क्रिकेट को बल्कि अन्य खेलों को भी मिलेगा. दरअसल,,क्रिकेट विश्व कप स्पर्धा में भारत की यह चौथी विजय है. 1983 में कपिल देव का नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार एक दिवसीय विश्व कप स्पर्धा जीती थी. इसके बाद 2007 में भारत ने टी-20 का विश्व कप जीता था. 2011 में भारत ने फिर एक दिवसीय क्रिकेट का विश्व कप जीता. इस तरह दो एक दिवसीय विश्व कप और दो टी-20 के विश्व कप जीतने वाला भारत दुनिया की एकमात्र देश है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी यानी आईसीसी में भारत की जो हैसियत है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत इस समय क्रिकेट की महाशक्ति है. क्रिकेट की लोकप्रियता का लाभ देश को आर्थिक रूप से भी हो रहा है. प्रतिवर्ष होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की वजह से एक पूरी इंडस्ट्री डेवलप हो गई है जिसकी वजह से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलता है. क्रिकेट विशेषकर आईपीएल की वजह से पर्यटन में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. जाहिर है खेल अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि रोजगार के अवसर और खेलों का माहौल बनाने का काम कर रहे हैं. एक समय क्रिकेट केवल राष्ट्रमंडल के देशों में खेला जाता था लेकिन अब इसका विस्तार अमेरिका और यूरोप के अन्य देशों में भी हो गया है.दरअसल,क्रिकेट भारत में खेल नहीं है बल्कि त्योहार हो गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हुए, विश्वकप 2023 के कारण देश के अर्थव्यवस्था को 22000 करोड़ से ऊपर का बूस्ट मिला था. आईपीएल और अन्य खेल स्पर्धाओं के कारण एविएशन इंडस्ट्री, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, होटल्स, फूड इंडस्ट्री, डिलिवरी सर्विसेज को फायदा मिलता है.

क्रिकेट मैच देखने के लिए बड़े पैमाने पर देशी-विदेशी पर्यटक शहर-शहर पहुंचते हैं.ट्रेवल एजेंट्स फ़ेडरेशन के अनुसार केवल आईपीएल के दौरान ही मैच सेंटरों की सिटीज में आर्थिक गतिविधियों में 40 से 60 फ़ीसदी तक का उछाल आ जाता है. खेल टूरिज्म के कारण सरकार को भी कर राजस्व का बड़ा फायदा होता है. खासतौर पर जीएसटी, कस्टम और सेवा शुल्क में वृद्धि होती है. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के कारण एविएशन इंडस्ट्री में भी वृद्धि होती है. आईपीएल के दौरान घरेलू यात्रियों की संख्या में 40 फ़ीसदी तक वृद्धि होती है. जाहिर है क्रिकेट और अन्य खेल देश में आर्थिक वृद्धि की वजह भी बनते जा रहे हैं. इसलिए स्वाभाविक रूप से विश्व कप जीतने से भारत में खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा. इस उपलब्धि से छोटे शहरों के खिलाडय़िों को फायदा मिलेगा. ढांचागत खेल सुविधाएं बढ़ेंगी और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी. इसलिए क्रिकेट में भारत के चैंपियन होने का महत्व कई अर्थों में बढ़ जाता है.बहरहाल, रविवार को बारबाडोस में मिली जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़ और टीम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. इन खिलाडय़िों की मेहनत और प्रतिभा के कारण पूरे देश को खुश और गर्वित होने का एक मौका मिला है.

Next Post

जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया को आमंत्रित किया

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर (वार्ता) जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग ने यहां जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया टी20 विश्व कप चैंपियन को आमंत्रित किया है। शनिवार को बारबाडोस में रोमांचक टी20 विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण […]

You May Like

मनोरंजन