नवभारत न्यूज
मऊगंज, 9 जनवरी, मऊगंज जिले में अभी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर चल रही है. जहा लगातार अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण करने कलेक्टर पहुंचे.
दरअसल कई खरीदी केन्द्रो में बारदाना न होने के कारण खरीदी प्रभावित हो रही है, साथ ही उठाव भी समय पर नही हो रहा है. कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने नईगढ़ी अन्तर्गत धान खरीदी केन्द्र बहुती का निरीक्षण किया तथा किसानों से संवाद कर केन्द्र में व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली. कलेक्टर ने उपार्जित धान की अपने समक्ष तुलाई कराई तथा निर्देश दिये कि कम तुलाई पर संबंधित के पेनाल्टी लगायें. उन्होंने खरीदी केन्द्र में वरदानों की कमी पर संबंधितों को निर्देश दिये कि अतिरिक्त वारदानें तत्काल मंगायें. कलेक्टर ने किसानों से सहयोग की अपेक्षा भी की. भ्रमण के क्रम में कलेक्टर ने रघुनाथगंज में उद्यान विभाग अन्तर्गत संचालित रोपणी का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिया. इस दौरान एसडीएम बी. पी. पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक उपस्थित रहे.