अब जिला अस्पताल में रखेंगे आपके दिल का ख्याल

14 लाख की लागत वाली इको मशीन का जिलेवासियों को मिलेगा लाभ, बड़े शहरों पर खत्म होगी निर्भरता

 

शाजापुर, 9 जनवरी. हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट, दिल का दौरा…ये वो शब्द हैं, जिनके सुनने मात्र से धडक़ने बढ़ जाती हैं. आपात स्थिति में दिल की बीमारी से ग्रसित मरीजों को इंदौर-उज्जैन ले जाना और वहां जाकर जेब हल्की करना, लेकिन अब आपके दिल का ख्याल जिला अस्पताल में ही रखने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. क्योंकि जिला अस्पताल को 14 लाख रुपए की लागत वाली इको मशीन मिली है, जिसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा. इससे बड़े शहरों पर निर्भरता भी खत्म होगी.

बता दें इको मशीनों का उपयोग हृदय के कार्य का मूल्यांकन करने और हृदय की स्थितियों जैसे वाल्व रोग, हृदय मर्मर और बढ़े हुए हृदय की जांच करने के लिए किया जाता है. कई सर्जरी के दौरान रोगी के हृदय की कार्यप्रणाली की निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है, इको मशीनों का उपयोग किया जाता है. इको मशीनों का उपयोग हृदय और रक्त वाहिकाओं के माध्यम से रक्त प्रवाह पर नजर रखने के लिए किया जा सकता है. दिल के दौरे या अन्य हृदय संबंधी घटना के बाद हृदय की क्षति की सीमा निर्धारित करने के लिए इको मशीनों का उपयोग किया जाता है.

 

जिला अस्पताल को मिली सौगात…

 

जिला अस्पताल की सुविधाओं में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. अब मरीजों की सुविधा के लिए यहां 14 लाख रुपए की इको मशीन उपलब्ध कराई गई है, जिससे हार्ट की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. बता दें इको मशीन न होने से जिला अस्पताल में हृदय रोग के मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा था और उन्हें अन्य शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब मरीजों का जिला अस्पताल में ही उपचार हो सकेगा.

 

मशीन के लिए चिकित्सकों को मिलेगा प्रशिक्षण

 

सिविल सर्जन डॉ. एम. जोशी ने बताया कि संचालनालय भोपाल से दिल से संबंधित मरीजों के लिए इको मशीन भेजी गई है. इको मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया है. अभी यहां इसके लिए प्रशिक्षित स्टाफ नहीं है. स्टाफ को प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. उसके बाद ही जिला अस्पताल में इको मशीन का लाभ मरीजों को मिल पाएगा. यह सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Post

सोना, चांदी में मजबूती

Thu Jan 9 , 2025
इंदौर, 09 जनवरी (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी ऊंची होकर बिकी। आज चांदी सिक्का स्थिर रहा। विदेशी बाजार में सोना 2671 डालर व चांदी 3033 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है। सोना 79950 […]

You May Like