सिंगरौली:माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रारंभ है। वहीं दूसरी ओर तेज साउंड में गली-मोहल्ले में डीजे बज रहे हैं। शोरगुल के चलते बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया लेकिन डीजे वालों पर एक भी कार्यवाही नहीं हो रही है।गौरतलब हो कि इन दिनों शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त चल रहा है। जहां तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ है। कचनी व पचखोरा है उदाहरण
जिला मुख्यालय बैढ़न के वार्ड क्रमांक 28 में लगभग एक सप्ताह से तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा है। सुबह 7 से लेकर शाम 11 बजे तक तेज ध्वनि में डीजे बज रहा है। यही हाल पचखोरा में भी बना हुआ है। तेज ध्वनि से बज रहे डीजे के चलते बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। विद्यार्थी अपनी समस्या परिजनों को बताते हैं। लेकिन परिजन भी परेशान है क्योंकि कोई कार्रवाई इन बेलगाम डीजे संचालकों पर नहीं हो रही है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली: जिलें में देशी-विदशी शराब इन दिनों बेधड़क तरीके से गावं-गावं में बेची जा रही है। ठेकेदारो के स्टाफ मोटरसायकल व कार वाहनो में लेकर अवैध तरीको से संबधित क्षेत्र के कथित किराना व ढाबो में आसानी […]