
पन्ना। जिले के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत विक्रमपुर जंगल सेंचुरी के सामने कारी झोर नाला के पास लगभग सप्ताह भर पुराना अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। मृतक के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे होने एवं गर्दन पेड़ से बंधी होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष आंकी जा रही है जिसने काले रंग का जींस का पैंट एवं फुल शर्ट पहन रखी है। शव लगभग सप्ताह भर पुराना होने से मृतक की पहचान करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मृतक की पहचान की अपील की गई है इसके अलावा सोशल मीडिया में फोटो शेयर करके भी लोगों से पहचान की अपील की गई है। मृतक को इस प्रकार बेरहमी से दोनों हाथ पीछे की तरफ बांधकर एवं गर्दन पेड़ से बांधकर किसके द्वारा और क्यों मारा गया या फिर कहीं और मारकर यहां फेंका गया इसका खुलासा तो शव की शिनाख्त, पीएम और पुलिस विवेचना के बाद ही हो सकेगा, फिलहाल पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
