

भारतीय टीम ने पांचवें टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ यह भारत का सबसे बड़ा स्कोर है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वहीं यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए।
टीम इंडिया 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के विरुद्ध हैदराबाद में 297/6 का स्कोर बना चुकी थी। वहीं, 15 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे। वहीं आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। फुल मेंबर टीमों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 304 रन बनाया था।
शनिवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। संजू सैमसन (6) ने अभिषेक शर्मा (30) के साथ 2.5 ओवरों में 31 रन की साझेदारी करते हुए संकेत दे दिया था कि कप्तान का फैसला एकदम सही था, लेकिन टीम ने 48 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया।
