‘दो दीवाने सेहर में’ में नए अंदाज़ में नज़र आयेंगे सिद्धांत चतुर्वदी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी आने वाली फिल्म ‘दो दीवाने सेहर में’ में नए अंदाज़ में नज़र आयेंगे।

गंभीर और दमदार भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी आगामी फिल्म ‘दो दीवाने सेहर में’ के साथ एक नए अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं। मृणाल ठाकुर के साथ रोमांटिक किरदार निभा रहे सिद्धांत इस फिल्म में एक सॉफ्ट और भावनात्मक लवर-बॉय की भूमिका में दिखेंगे।

हाल ही में सिद्धांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, “क्या यह वक़्ती ज़रूरत है या सिर्फ़ मेरी सोच? रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्मों को वापस ला रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए सिद्धांत के पोस्ट के साथ तस्वीरों से साफ है कि फिल्म एक हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी होगी।यही वजह है कि कई दर्शकों ने सिद्धांत की इस बात से सहमति जताते हुए फील-गुड रोमांटिक फिल्मों की वापसी का स्वागत किया है। ‘दो दीवाने सेहर में’ एक आधुनिक प्रेम कहानी है, जिसमें पुराने जमाने के रोमांस की झलक भी देखने को मिलेगी।

 

 

Next Post

“मर्दानी 3 का ट्रेलर देखकर अभिभूत हैं स्मृति मंधाना

Sat Jan 31 , 2026
मुंबई, (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना फिल्म “मर्दानी 3 का ट्रेलर देखकर अभिभूत हो गयी हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 के ट्रेलर में हर भारतीय बच्ची को बचाने का जो सशक्त संदेश दिया गया है, उसने कई लोगों को गहराई से छुआ है। स्मृति […]

You May Like