लाहौर, 31 जनवरी (वार्ता) कप्तान आगा सलमान (76) और उस्मान खान (53) के शानदार अर्धशतकों तथा अबरार अहमद और शादाब खान के तीन-तीन विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में शनिवार को 90 रन से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 15.4 ओवर में 108 रन पर निपटा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने सर्वाधिक 35 और मैथ्यू शार्ट ने 27 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से अबरार अहमद ने 14 रन पर तीन और शादाब खान ने 26 रन पर तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के लिए सलमान ने 40 गेंदों पर 76 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए। उस्मान ने 36 गेंदों पर 53 रन में चार चौके और दो छक्के मारे। शादाब खान ने 20 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
