निखिल द्विवेदी ने खोला अपनी आने वाली फिल्म ‘बंदर’ के अनोखे टाइटल के पीछे का राज

मुंबई, 04 अक्टूबर (वार्ता) अभिनेता और निर्माता निखिल द्विवेदी ने ने अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ‘बंदर’ के अनोखे टाइटल के पीछे का राज बताया है।
अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म बंदर / मंकी इन ए केज का नाम सुनते ही लोगों में जिज्ञासा पैदा हो गई थी। ऐसे में निर्माता निखिल ने बताया है कि यह नाम फिल्म की तैयारी के दौरान अपने आप सामने आया था और वे इसे लगभग बदलने वाले थे।
निखिल ने बताया कि “मैंने ‘बंदर’ नाम सजेस्ट किया था, और फिर खुद भी मैने इसके बारे में दो बार सोचा था। लेकिन तब तक अनुराग और बाकी सभी को यह नाम इतना पसंद आने लगा कि उन्होंने कहा, यही नाम रहेगा।”
निखिल ने नायक की परेशानियों की बात करते हुए बताया है कि ‘बंदर’ (मनकी) का उदाहरण अपने आप सामने आया है।निखिल ने कहा, “जब मैं किरदार का सफ़र देख रहा था, तो मैंने देखा कि उसको हर कोई मदारी की तरह इधर से उधर नचा रहा था। कई बार अनुराग ने अनजाने में कहा कि सिस्टम उसे एक बंदर की तरह नचा रहा है। और एक दिन उन्होंने यूँ ही इसका ज़िक्र किया, तो मैंने कहा, ‘हम टाइटल ‘बंदर’ क्यों नहीं रख देते?'”
‘बंदर’ का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। इस फ़िल्म में बॉबी देओल एक ऐसे अवतार में नज़र आए हैं जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। ऐसे में क्रिटिक्स बॉबी के इस पूरे ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं और मानते हैं कि यह उनके करियर के बेस्ट परफॉर्मेंसेस में से एक होने वाली है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में हैं।

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष से कलेक्टर- एसपी ने की भेंट

Sat Oct 4 , 2025
जबलपुर: विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने सर्किट हाउस में सौजन्य भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष का गोटेगांव जाने के लिये आज सुबह ग्वालियर से गोंडवाना एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन हुआ। श्री तोमर गोटेगांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद […]

You May Like