द केरल स्टोरी 2 का टीज़र रिलीज़, अब मप्र-राजस्थान की कहानियों के जरिए उठाया गया लव जिहाद का मुद्दा

मुंबई। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड का दो मिनट का टीज़र यूट्यूब पर जारी कर दिया है। फिल्म का निर्देशन कमाख्या नारायण सिंह ने किया है, जबकि इसमें उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।

टीज़र में इस बार कहानी का दायरा केरल से आगे बढ़ते हुए मध्यप्रदेश और राजस्थान तक जाता दिखाई देता है। फिल्म में महिलाओं को कथित तौर पर प्रेमजाल में फंसाने, ब्रेनवॉश करने और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं को दिखाया गया है। निर्माता विपुल शाह का दावा है कि फिल्म की कहानी कई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

गौरतलब है कि द केरल स्टोरी का पहला भाग केरल की नर्सिंग छात्राओं की कहानी पर केंद्रित था और रिलीज़ के साथ ही देशभर में तीखी बहस और विवाद का कारण बना था। फिल्म पर कुछ राज्यों में प्रतिबंध भी लगे, जबकि समर्थकों ने इसे कट्टरपंथ और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उजागर करने वाली फिल्म बताया।

पहली फिल्म ने तमाम विवादों के बावजूद 240 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। हालांकि, फिल्म में किए गए 32 हजार महिलाओं के धर्मांतरण के दावे को लेकर फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स में सवाल उठाए गए थे। अब दूसरे भाग के टीज़र के साथ ही एक बार फिर यह विषय राष्ट्रीय बहस के केंद्र में आता दिख रहा है।

Next Post

वनग्राम लादी मामले में प्राथमिक जांच के बाद वनरक्षक पर गिरी गाज

Fri Jan 30 , 2026
आमला। वनग्राम लादी में वनरक्षक पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर खबरें प्रकाशित होने के बाद आखिरकार वन विभाग हरकत में आया। विभागीय स्तर पर संज्ञान लेते हुए जांच दल का गठन किया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के कथन दर्ज किए। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की प्राथमिक […]

You May Like