तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (वार्ता) भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि कल ओस काफ़ी थी इसलिए वह अपनी गेंदबाज़ी को आज़माना चाहते हैं । भारत में तीन बदलाव हैं, अक्षर पटेल और ईशान किशन की वापसी हुई है। सूर्यकुमार तीसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए लेकिन उन्होंने कहा, “त्रिवेंद्रम चिंता मत करिए, संजू सैमसन खेल रहे हैं।”
न्यूज़ीलैंड के एकादश में चार बदलाव हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि ऐलन कॉन्वे की जगह, नीशम चैपमैन की जगह, के जे और फ़र्ग्युसन खेल रहे हैं।
टीमें :
भारत : 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3 इशान किशन, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 रिंकू सिंह, 6 हार्दिक पंड्या, 7 शिवम दुबे, 8 अक्षर पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 वरुण चक्रवर्ती
न्यूज़ीलैंड : 1 टिम साइफ़र्ट, 2 फ़िन ऐलेन, 3 रचिन रविंद्र, 4 ग्लेन फ़िलिप्स, 5 डैरिल मिचेल, 6 बेवन जेकब्स, 7 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 8 काइल जेमिसन, 9 ईश सोढ़ी, 10 लॉकी फर्ग्युसन, 11 जेकब डफ़ी
