
जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमूक पुल के नीचे एक महिला की लाश मिली। पुलिस के मुताबिक महेन्द्र कुमार कोष्टा पिता भगवत प्रसाद कोष्टा 56 वर्ष निवासी ग्राम कुँगवा थाना संजीवनीनगर ने सूचना दी कि वह नगर निगम में लिपिक के पद पर नौकरी करता है, शाम करीब 6 बजे ऑफिस से घर जा रहा था अंधमूक पुल के नीचे चाय पीने रुका वहाँ पर पता चला कि ब्रिज के नीचे बाबा ढाबा के सामने एक महिला अज्ञात उम्र करीब 25 से 30 साल की मृत हालात मे पड़ी है, अज्ञात महिला देखने मे विक्षिप्त लग रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
