पुल के नीचे मिली महिला की लाश

जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमूक पुल के नीचे एक महिला की लाश मिली। पुलिस के मुताबिक महेन्द्र कुमार कोष्टा पिता भगवत प्रसाद कोष्टा 56 वर्ष निवासी ग्राम कुँगवा थाना संजीवनीनगर ने सूचना दी कि वह नगर निगम में लिपिक के पद पर नौकरी करता है, शाम करीब 6 बजे ऑफिस से घर जा रहा था अंधमूक पुल के नीचे चाय पीने रुका वहाँ पर पता चला कि ब्रिज के नीचे बाबा ढाबा के सामने एक महिला अज्ञात उम्र करीब 25 से 30 साल की मृत हालात मे पड़ी है, अज्ञात महिला देखने मे विक्षिप्त लग रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

सूने मकान का ताला तोड़ नगदी सहित आभूषण चोरी 

Tue Apr 29 , 2025
रतलाम। कस्तूरबा नगर में अज्ञात बदमाशों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां से लाखों रूपए नगद और सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया घटना ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वारदात अनाज व्यापारी मनीष […]

You May Like