वनग्राम लादी मामले में प्राथमिक जांच के बाद वनरक्षक पर गिरी गाज

आमला। वनग्राम लादी में वनरक्षक पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर खबरें प्रकाशित होने के बाद आखिरकार वन विभाग हरकत में आया। विभागीय स्तर पर संज्ञान लेते हुए जांच दल का गठन किया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के कथन दर्ज किए।

ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की प्राथमिक जांच के बाद जांच दल ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी। रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने पर जिला वन अधिकारी द्वारा संबंधित वनरक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।बताया जा रहा है कि जांच दल ने ग्रामीणों से अलग-अलग बयान लेकर पूरे प्रकरण की पड़ताल की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मामले की गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच अभी जारी है और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आगे और सख्त कार्रवाई भी संभव है।

खबरों के असर से हुई इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो मामला इस स्तर तक नहीं पहुंचता। अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट और आगे की विभागीय कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

जिला वन अधिकारी द्वारा वनरक्षक को निलंबित कर दिया है।आगे भी जांच जारी रहेगी।

नानकराम कुशवाह

रेंजर आमला

Next Post

धामी ने हरीश रावत से की शिष्टाचार मुलाकात, भेंट किये अपने खेत के चावल

Fri Jan 30 , 2026
देहरादून 30 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत से उनके डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। भेंट के दौरान श्री धामी ने श्री रावत के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की […]

You May Like