सिलवानी: यादव समाज के प्रतिनिधियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ की गई कथित असंसदीय टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से बताया गया कि 21 दिसंबर को रायसेन में आयोजित सभा में विधायक ने मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। समाज ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ है और वे प्रदेश की जनता के प्रतिनिधि हैं। यादव समाज ने बयान वापस लेकर सार्वजनिक माफी की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान समाज के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
