सात देशों के 14 प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान देखेंगे

नयी दिल्ली 04 नवंबर (वार्ता) चुनाव आयोग ने मंगलवार को यहां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम (आईईवीपी) 2025 की शुरुआत की जिसके प्रतिभागी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान देखेंगे।

चुनाव आयोग की ओर से आज बताया गया कि आईईवीपी में 5-6 नवंबर तक बिहार का दो दिवसीय दौरा करेंगे। यहाँ प्रतिभागी ईवीएम प्रेषण केंद्रों का दौरा करेंगे और 6 नवंबर को मतदान देखेंगे।

उन्होंने कहा कि सात देशों के 14 प्रतिभागियों को ईवीएम का संचालन दिखाया गया। चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी गई जिसमें मतदाता सूची की तैयारी शामिल थे। इसमें फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और कोलंबिया के 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आईईवीपी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत की चुनावी प्रणाली की खूबियों का प्रदर्शन 2014 से कर रहा है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव संचालन के लिए अपनाई गई सर्वोत्तम कार्यकलापों को साझा कर रहा है।

 

 

Next Post

बारह राज्यों में एसआईआर का काम शुरू : चुनाव आयोग

Tue Nov 4 , 2025
नयी दिल्ली 04 नवंबर (वार्ता) चुनाव आयोग ने कहा कि 12 राज्यों और केंन्द्र शासित प्रदेशों की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम शुरू हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को बताया गया है कि बिहार में एसआईआर के सफल समापन के बाद इस […]

You May Like