8 लेन पर हादसा मां-बेटी की मौत, 2 गंभीर

रतलाम। दिल्ली-मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर भीषड़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई। हादसा झाबुआ जिले के खवासा चौकी क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना में मां आकांक्षा (34) और दो साल की मासूम बेटी निर्विका की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता सौरभ गुप्ता (39) और 8 साल का बेटा आयंशा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम करीब 5.30 बजे की बताई जा रही हैं। जब शिवपुरी जिले के करेरा निवासी गुप्ता परिवार अपनी कार से वड़ोदा की ओर रवाना हुआ था। सौरभ खुद वाहन चला रहे थे। उनकी पत्नी आकांक्षा आगे की सीट पर बच्ची को गोद में लेकर बैठी थी, जबकि बेटा पीछे था। खवासा के पास रोड पर अचानक आए पत्थर से कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन से टकराते हुए लगभग 100 फीट तक घिसटता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलटी और आकांक्षा व मासूम बेटी कार से बाहर फिंक गई। स्थानी ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेस को सूचना दी और घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया। इलाज के दौरान बच्ची कीे मौत हो गई। सौरभ और उनके बेटे को बेहतर इलाज के लिए रतलाम से इन्दौर रैफर कर हैं।

ग्रामीण विधायक पहुंचे कॉलेज

दुर्घटना के बाद परिजनों ने बताया कि आंकाक्षा के हाथों में सोने के कंगन, अंगुठियां, मंगलसूत्र और कानों के टॉप्स थे, जो हादसे के बाद गायब हैं। वहीं कार में रखे रूपए और अन्य सामान सुरक्षित मिला हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। पुलिस ने भी घटना का मुआयना कर वीडियों रिकॉडिंग की है और जांच जारी हैं।

Next Post

जोमेटो डिलीवरी बॉय बनकर पुलिस ने ठग को पकड़ा

Sun Apr 27 , 2025
*आर्मी अफसर से 31 लाख की ठगी करने वाला सागर कौरव गिरफ्तार* ग्वालियर। राज्य साइबर जोन ग्वालियर की टीम ने 31 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सागर कौरव को इंदौर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के […]

You May Like