जबलपुर। मझोली थाना अंतर्गत ग्राम देवनगर में एक शराबी ने बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के बाद उसकी बाइक में आग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक केसरी प्रसाद दाहिया 62 वर्ष निवासी ग्राम कुसगवॉ मंधरा मझोली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि खेत में चना काटने वाली लेबर के यहां ग्राम देवनगर रानीताल गया था जिनसे पूछा कितना चना काटने के लिये बचा है। दोपहर 3 बजे देवनगर निवासी पंजी ठाकुर शराब पीेकर आया और पुरानी बुराई को लेकर विवाद करने लगा, झूमाझपटी करने लगा मोटर सायकिल की चाबी हाथ से छीन ली और उसकी बाइक क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 4079 में आग लगा दी।