उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई. उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने उन्हें 29 किमी लंबे घाट निर्माण, श्रद्धालुओं की सुविधा और स्मार्ट सिटी मॉडल पर आधारित योजनाओं की प्रस्तुति दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नान घाट शिप्रा नदी किनारे विकसित होंगे, जहां 5 करोड़ श्रद्धालु एक दिन में स्नान कर सकेंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि बताते हुए सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए। सड़क, बिजली, स्वच्छता, पार्किंग और यातायात जैसी व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया गया. यह आयोजन उज्जैन की वैश्विक सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा.
