शिमला, 25 अक्टूबर(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने वाले तीन विदेशी पैराग्लाइडर पायलट कुल्लू जिला में फोजल की ऊंची पहाड़ियों में फंस गए। जानकारी के अनुसार, ये तीनों पायलटों में से एक ब्रिटेन, दूसरा न्यूजीलैंड और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। दिशा भटकने के कारण वे करीब 15 फीट की ऊंचाई पर फंस गए थे। एक पायलट को चोट लगने का भी समाचार है।
रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पायलटों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर की मांग की, जिसके बाद फंसे हुए पायलटों को सुरक्षित बचा लिया गया। पायलटों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बीड़ बिलिंग में आगामी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की तैयारियां भी जोरों पर हैं। यह वर्ल्ड कप दो से नौ नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के 32 देशों से 150 पायलटों ने भाग लेने के लिए आवेदन किया है। इसमें भारत के 25 पायलट भी शामिल हैं। खास बात यह है कि अब तक करीब 10 महिला पायलटों ने भी इस प्रतियोगिता में रुचि दिखाई है।
बीड़ बिलिंग एक बार फिर पैराग्लाइडिंग के रोमांच और जोखिम को दर्शा रहा है, जहां दुनियाभर के पायलट अपनी उड़ानों का कौशल दिखाने के लिए तैयार हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने अंजाम दिया।