लेबनान पर इज़रायली हवाई हमलों में पांच लोग मारे गए

बेरूत 19 जुलाई (वार्ता) लेबनान के दक्षिणी सीमा क्षेत्र के मध्य क्षेत्र में तीन गांवों को निशाना बनाकर किए गए इज़रायली हवाई हमलों में गुरुवार को पांच लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए।

लेबनान के सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने कहा कि सफ़द, चकरा और मजदल सेलम के गांवों पर पांच इज़रायली हवाई हमलों के कारण ये लोग हताहत
हुए।
हमले में सात घर नष्ट हो गए और 25 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा, इस्लामिक स्वास्थ्य प्राधिकरण और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति की कई टीमें शवों और घायलों को दक्षिणी लेबनान के नज़दीकी अस्पतालों में ले जाने के लिए लक्षित क्षेत्रों में पहुंचीं।

लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी शहर नबातिह से आने वाले हिज्बुल्लाह के एक सैन्य अधिकारी हबीब मटौक की हवाई हमलों के दौरान मौत हो गई।

इस बीच हिज्बुल्लाह ने बयानों में घोषणा की कि उसने 210वें डिवीजन के ब्रिगेड के मुख्यालय और उत्तरी इज़रायल में उसके गोदामों, फिलोन बेस पर सशस्त्र ड्रोन के एक स्क्वाड्रन के साथ हवाई हमला किया।

उल्लेखनीय है कि लेबनान-इज़रायल सीमा पर तनाव आठ अक्टूबर 2023 से बढ़ रहा है जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़्बुल्लाह ने एक दिन पहले इज़रायल पर हमास के हमले के साथ एकजुटता में इज़रायल की ओर रॉकेट दागे थे।
इसके बाद इज़रायल ने हवाई हमले करके और दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर गोलाबारी करके जवाबी कार्रवाई की।

Next Post

भाजपा ने घोषित किये जिला योजना समिति हेतु सदस्यों के नाम

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर पालिका से रामअवध सिंह तो नगर परिषद से डॉ सुनील कुमार चौरसिया होंगे प्रत्याशी अनूपपुर: को होने वाले जिला योजना समिति के निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 18 जुलाई को होटल सूर्या में भाजपा […]

You May Like