झरनेश्वर महादेव का एसडीएम ने किया निरक्षण दिए आवश्यक निर्देश

नवभारत न्यूज़
मनासा। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चौकड़ी पंचायत के समीप प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झरनेश्वर महादेव में ऊंचाई से गिरता हुआ झरना देखने इन दिनों सेलानियों की भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटन स्थल और मंदिर पर अधिक संख्या में श्रद्धालुओ के आने पर सुरक्षा व्यवस्था के संबध में गुरुवार को मनासा अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया ने झरनेश्वर महादेव पहुंच कर पर्यटन स्थल,मंदिर और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।
निरक्षण पश्चात वन विभाग, ग्राम पंचायत सचिव एवं मंदिर समिति को आवश्यक निर्देश दिए एवं बड़े झरने के समीप सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए।

Next Post

साली से बलात्कार करने वाला बलात्कारी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में ।

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर, बिजुरी नवभारत । दिनांक 20जून 2024 को फरियादिया उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट लेख कराई कि संतोष कोल उर्फ गोलू उम्र 26 वर्ष निवासी राजनगर हाल भालूगुडार बिजुरी जो रिश्ते में उसका जीजा है दिनांक 19/जून […]

You May Like