दलित संघ सोहागपुर के कोषाध्यक्ष का गिरफ्तारी वारंट जारी
भोपाल, 20 सितंबर. आरजीपीवी में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस को दलित संघ सोहागपुर के कोषाध्यक्ष की तलाश है. उसकी संपत्ति कुर्क की कार्रवाई भी की जा रही है. न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जानकारी के अनुसार राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. मोहन सेन की रिपोर्ट पर आरोपी सुनील कुमार तत्कालीन कुलपति, आरएस राजपूत तत्कालीन कुलसचिव, ऋषिकेश वर्मा तत्कालीन वित्त नियत्रंक, कुमार मयंक दलित संघ सोहागपुर एवं अन्य के विरुद्ध विश्वविद्यालय में अनियमितता एवं अनाधिकृत रूप से आपराधिक षड्यंत्र कर विश्वविद्यालय की राशि 19.48 करोड़ रूपये निजी खातों में अंतरित किए जाने की रिपोर्ट गांधी नगर थाने में दर्ज कराई थी. प्रकरण की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ द्वारा एसआईटी के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई. जांच के दौरान अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी अशोक चैरसिया दलित संघ सोहागपुर का कोषाध्यक्ष है. दलित संघ सोहागपुर के खाते में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आरोपी अधिकारियों द्वारा 9 करोड 50 लाख रूपये स्थानांतरित किए गए थे. कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया एवं सचिव रतन उमरे ने उक्त राशि चेकों में हस्ताक्षर कर आरोपी बैंक अधिकारियों से मिलकर नगद राशि का आहरण एवं अन्य खातों में हस्तांतरित किया गया था. अशोक चैरसिया घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. प्रकरण में आरोपी अशोक चौरसिया की संपत्ति की कुर्की कार्यवाही कराने हेतु विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायालय में आवेदन दिया गया था, जिस पर न्यायालय उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.