महाकुंभ की तैयारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश
नवभारत न्यूज
सतना . महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सतना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किए जाने के दो दिन बाद ही प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त भी यहां पहुंच गए और आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया.
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त जबलपुर मंडल राजीव कुमार यादव और सीनियर कमांडेंट जबलपुर मुनव्वर खान गुरुवार को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे. दोनों ही अधिकारियों द्वारा संयुक्त तौर पर आरपीएफ पोस्ट सतना का निरीक्षण किया गया. जिसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा इस बात पर विचार किया गया कि महाकुंभ के दौरान यदि यात्रियों की भीड़ बढ़ती है तो उसके प्रबंधन के लिए कौन कौन से प्वाइंट बनाए जाएं. इसी कड़ी में मातहत अमले को दो टूक लहजे में हिदायत दी गई कि यात्रियों की सुरक्षा में जरा सी भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण पूरा होने के बाद दोनों अधिकारियों द्वारा स्टाफ से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी गई और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया. इसी कड़ी में सीनियर कमांडेंट मुनव्वर खान और सीएसपी सतना महेंद्र सिंह चौहान के बीच एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सीनियर कमांडेंट ने कहा कि महाकुंभ के दौरान यदि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सतना रेलवे स्टेशन पर उमड़ती है तो आरपीएफ को स्थानीय पुलिस की मदद की आवश्यकता भी पड़ सकती है. जिसके बारे में सीएसपी द्वारा सीनियर कमांडेंट को आश्वस्त किया गया. निरीक्षण, बैठक और दिशा निर्देश देने के बाद देर शाम दोनों अधिकारी वापस जबलपुर की ओर लौट गए.