मोदी शनिवार को करेंगे कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

नयी दिल्ली, 02 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को दी।

राजधानी में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (एनएएससी) में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन सत्र सुबह साढ़े नौ बजे रखा गया है। इसका विषय ‘टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों के लिए परिवर्तन’ है। इस सम्मेलन में लगभग 75 देशों के लगभग 1,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन में डिजिटल कृषि और टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों के साथ-साथ भारत की कृषि में हुई प्रगति का प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्मेलन में युवा शोधकर्ताओं और अग्रणी पेशेवरों के लिए अपने काम को प्रस्तुत करने और वैश्विक साथियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सम्मेलन का उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर नीति निर्माण को प्रभावित करना और डिजिटल कृषि और स्वस्थ कृषि-खाद्य प्रणालियों में प्रगति सहित भारत की कृषि प्रगति को प्रदर्शित करना है।

Next Post

कर्नाटक सरकार ने इंफोसिस को जारी जीएसटी नोटिस वापस लिया

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 02 अगस्त (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के किसी भी भुगतान से बचने से इनकार करने के एक दिन बाद शुक्रवार को कर्नाटक सरकार ने […]

You May Like