बंगलादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़ी है आपः भाजपा

नयी दिल्ली 12 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फर्जी वोट के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) तथा रिठाला विधानसभा से आप के विधायक मोहिंदर गोयल पर हमला बोला है और उस पर बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़ा रहने का आरोप लगाया है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और फर्जी वोटिंग कार्ड बनाने को लेकर दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार थाने में एक मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच में पाया गया है कि सेक्टर 5 रोहिणी में एक दुकान के माध्यम से फर्जी आधार तैयार कराए जा रहे थे। उन्होंने कहा,“इस संबंध में जब दुकान मालिक से पूछताछ हुई, तो पता चला कि घुसपैठिये और अवैध बंगलादेशियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाता था। यहां फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड बनवाया जाता था।”

श्रीमती ईरानी ने बताया कि पुलिस ने जब इस दुकान में इस्तेमाल लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की, तो इसमें आप के नेताओं का संबंध सामने आया। उन्होंने कहा,“26 आधार अपडेट फॉर्म मिले, जिसमें रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक मोहिंदर गोयल की मुहर और हस्ताक्षर मिले। इसके साथ बवाना विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक जय भगवानके हस्ताक्षर और मुहर मिले। सत्यापन करने के लिए जब पूछताछ हुई, तो 15 व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बन पाए इसके लिए आधार अपडेट फॉर्म पर विधायक मोहिंदर गोयल के हस्ताक्षर और मुहर लगवाए।”

भाजपा नेता ने कहा,“पूरा मामला देश की आंतरिक सुरक्षा है। ऐसे में देश और दिल्ली के नागरिक आप से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर क्यों आप नेतृत्व दिल्ली के आम नागरिकों के साथ नहीं, बल्कि बंगलादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ा नजर आ रही है।”

गौरतलब है कि अवैध बंगलादेशियों के फर्जी दस्तावेज बरामद होने के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने श्री गोयल को नोटिस भेजा है।

Next Post

आप ने दिल्ली का किया सत्यानाशः पुरी

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर 2020 में दिल्लीवासियों से किये गये वादों को पूरी नहीं करने का आरोप लगाया है और कहा है कि आप सरकार ने […]

You May Like

मनोरंजन