जबलपुर: गोरखपुर निवासी एक युवती को स्टील कारोबारी ने प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। कारोबारी पर जब युवी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय युवती की 2018 में सूरज नामक स्टील कारोबारी से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। जिसके बाद दोस्ती पे्रेम में बदल गई।
शादी का झांसा देकर सूरज युवती की आबरू लूटता रहा। दिल्ली और रामेश्वरम ले जाकर भी सूरज ने दुष्कर्म किया है। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और अब युवती के साथ मारपीट करते हुए उसे धमका रहा है जिसके बाद मामला गोरखपुर थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने रामपुर निवासी सूरज तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार है जिसकी तलाश जारी है।