यरूशलम 02 अक्टूबर (वार्ता) इज़रायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित घोषित कर उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इजरायल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री कैट्ज़ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यह निर्णय श्री गुटेरेस द्वारा मंगलवार शाम को इज़रायल के खिलाफ़ ईरानी मिसाइल हमले की निंदा करने से परहेज़ करने के बाद लिया गया।
उन्होंने एक बयान में स्पष्ट किया, ”कोई भी व्यक्ति जो इज़रायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता है जैसा कि दुनिया के लगभग हर देश ने किया है वह इज़रायल की धरती पर कदम रखने का हकदार नहीं है।”
ईरान ने मंगलवार शाम को इज़रायल में लक्ष्यों पर लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। तेहरान का दावा है कि यह कार्रवाई इजरायल द्वारा हमास नेता इस्माइल हनीयेह, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कमांडर अब्बास निलफोरुशन की हत्याओं के साथ-साथ अमेरिकी समर्थन से लेबनानी और फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायल द्वारा बढ़ते ”दुर्भावनापूर्ण कृत्यों” के प्रतिशोध में की गई थी।