नवभारत न्यूज
रीवा, 9 फरवरी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह दो दिवसीय प्रवास पर रीवा में रहे. रविवार को पत्रकारो से चर्चा करते हुए उन्होने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि आरएसएस शुरू से कहती रही है भारतीय संविधान हिंदू विरोधी है. आखिर संविधान में ऐसा क्या है जो हिंदू विरोधी हो, संविधान हमे प्रेम, सद्भाव और लोकतंत्र की बात सिखाता है.
इस दौरान श्री सिंह ने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस में कमजोरियां हो सकती है पर कांग्रेस सदैव विचारधारा की लड़ाई लड़ती रही है. संघी विचारधारा से हमने समझौता नही किया. उन्होंने दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की हार को लेकर कहा कि जब वहां शीला दीक्षित की सरकार हुआ करती थी तो केजरीवाल उनका दुष्प्रचार करते थे. उन्हें भ्रष्टाचारी बताते थे, जबकि केजरीवाल खुद सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं. उन पर अब तक भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं इसलिए वे हार गए. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म को राजनीति में हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. सरकारी एजेंसियों का भी दुरुपयोग हो रहा है. बिहार चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेगी. उन्होने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार पर जमकर निसाधा साधा और कहा कि प्रदेश में हालात क्या है सबको पता है. इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा, विधायक अभय मिश्रा, महापौर अजय मिश्रा बाबा मौजूद रहे.