विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज, कॉंग्रेस ने बनाई 2 समिति

– बूथ कमेटी की करेगी समीक्षा, सही वर्किंग नहीं होने पर होगी कार्रवाई.

– बुदनी और विजयपुर में होने है विधानसभा उपचुनाव

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 6 अक्तूबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने दो सीटों के उपचुनाव को लेकर समिति बनाई है। कॉंग्रेस ने विजयपुर और बुधनी को लेकर दो कमेटी का ऐलान किया है। यह समिति बूथ कमेटी की समीक्षा करेगी। सही वर्किंग नहीं होने पर कार्रवाई होगी।

 

एमपी के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की बुधनी पर उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन दोनों सीटों पर समितियों का ऐलान किया है।

 

 

इन्हें मिली जिम्मेदारी

 

राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को विजयपुर सीट का संयोजक बनाया गया है। वहीं जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, नीटू सिकरवार कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। बुधनी विधानसभा सीट में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को संयोजक बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा और शैलेंद्र पटेल कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं।

 

सही वर्किंग नहीं करने पर होगी कार्रवाई

यह कमेटी कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच तालमेल बनाने का काम करेगी। ये समिति बूथ कमेटी की समीक्षा करेगी। कमेटी मंडल और बूथ से निरंतर संपर्क में रहेगी और जमीनी रिपोर्ट लेगी। सही वर्किंग नहीं होने पर पार्टी कार्रवाई करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, दोनों समितियों के संयोजक और सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।

 

 

बुधनी और श्योपुर सीटों पर होने हैं उपचुनाव

 

गौरतलब है कि सीहोर की बुधनी सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकसभा सदस्य बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मोदी सरकार ने उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री का दायित्व सौंपा है। जबकि विजयपुर सीट से कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया और मंत्री बनाए जाने पर विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। जिसके बाद इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है

Next Post

डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों को मिलेगा औद्योगिक प्रशिक्षण, प्रमाणपत्र के साथ मिलेगी आर्थिक सहायता

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एमपी सरकार की बड़ी सौगात:   नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 6 अक्तूबर. मध्य प्रदेश सरकार ने डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात की घोषणा की है, अब राज्य के डिप्लोमा धारक विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण की सुविधा […]

You May Like