नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के चिताखेड़ा गांव में 11वीं क्लास की 17 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार शाम अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद परिजन उसे तत्काल लेकर नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गांव चिताखेड़ा की रहने वाली चिना पिता प्रमोद जुणी उम्र 17 वर्ष ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतका छात्रा का विवाह बचपन में ही हो गया था। हालांकि, वह अभी तक ससुराल नहीं गई थी। अंतिम संस्कार के लिए ससुराल पक्ष के लोग उसे सिंगोली ले गए है। वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। ताकि छात्रा के मौत के करणों का जल्द खुला सा हो सके।
चीताखेड़ा के चौकी प्रभारी वीरेंद्र बिसेन ने बताया कि अभी परिजन शोकाकुल है और अंतिम संस्कार के लिए सिंगोली गए हुए हैं। वहां से आने के बाद आगे की जांच की जाएगी। लडक़ी का विवाह बचपन में ही हो गया था।