ग्वालियर: महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनू परिहार के नेतृत्व में कैंडल जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। मीनू परिहार ने कहा कि लगातार पूरे प्रदेश में महिला और बच्चियों के साथ अत्याचार और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं महिलाएं असुरक्षित हैं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई कड़े इंतजाम नहीं है।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार इस तरह की घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आग्रह है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए।
दो दिन पूर्व हजीरा थाना क्षेत्र में दस साल की बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा की गई अश्लील हरकत बाली घटना ने गुरु और शिष्या के रिश्ते को शर्मशार कर दिया एवं जब बच्ची की माँ हजीरा थाने रिपोर्ट करवाने गई तो थाना प्रभारी द्वारा बच्ची की माँ के साथ धक्का मुक्की कर दी ये निदंनीय है हम इसका विरोध करते है और थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग पुलिस अधीक्षक से करेंगी।
विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रश्मि पवार शर्मा सीमा समाधिया बीना भारद्वाज सुनीता तोमर गीता गुप्ता तृप्ति चौहान सुनीता कुशवाह साधना श्रीवास्तव पूनम यादव अनीता पाल सायरा मनीषा खान आशा गौर मन्नत यादव मनीषा बंथरिया काजल जाटव नेहा चौहान लक्ष्मी माथुर किरण प्रियंका सूर्यवंशी सुनीता चौधरी अनुपमा शिवहरे रानू शर्मा राजकुमारी मंडेलिया सुषमा पांडे मोनिका बाथम सावित्री रचना कुशवाह वर्षा कुशवाह आदि शामिल रही।