कांग्रेस के खिलाफ भाजपा नेताओं ने की शिकायत

भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष एक शिकायती आवेदनपत्र सौंपकर आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस नेता अलका लांबा, जयराम रमेश और अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, एक फर्जी “क्यू.आर.कोड” पर “रेट कार्ड” बनाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी की फोटो का उपयोग कर उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

शिकायत में तकनीकी पहलुओं का हवाला देते हुए कहा कि यह आदर्श आचार संहिता के अनुरूप नहीं है और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

Next Post

कांग्रेस ने तुष्टिकरण और आतंकवाद को बढ़ावा दिया - यादव

Sun Apr 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव ने आज जनता को कांग्रेस से सचेत रहने का आह्वान करते हुए आरोप लगाया कि इस दल ने सदैव तुष्टिकरण और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। श्री यादव ने […]

You May Like