अब मैं फिर एक बार शिवराज को ले जाना चाहता हूं – मोदी

हरदा, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान के संदर्भ में भविष्य का संकेत देते हुए कहा कि वे उन्हें अपने साथ ले जाना चाहते हैं।

श्री मोदी ने बैतूल संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले हरदा जिला मुख्यालय पर चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान बैतूल से पार्टी प्रत्याशी दुर्गादास उइके के अलावा बैतूल से सटी विदिशा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान भी मौजूद थे।

श्री मोदी ने अपने आधा घंटे से अधिक समय के संबोधन के अंत में दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि ये दोनों उनके साथी हैं। संगठन में वे और श्री चौहान एकसाथ कार्य करते थे। जब श्री चौहान मुख्यमंत्री थे, तब वे भी मुख्यमंत्री (गुजरात) थे। श्री चौहान संसद में गए, तो वे (श्री मोदी) महामंत्री के नाते उनके साथ कार्य करते थे। श्री मोदी ने कहा, “अब मैं फिर एकबार उनको ले जाना चाहता हूं।” इसके साथ ही श्री मोदी ने दोनों भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की।

श्री चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से लगभग तीन दशक के बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वे राज्य में नवंबर 2005 से दिसंबर 2023 के मध्य की अवधि में सोलह वर्ष से अधिक समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इस अवधि में राज्य में जब भी भाजपा की सरकार रही, मुख्यमंत्री पद की कमान श्री चौहान के हाथों में ही रही। दिसंबर 2018 से मार्च 2020 की अवधि के बीच कांग्रेस की सरकार रहने पर श्री कमलनाथ राज्य के मुख्यमंत्री थे। श्री कमलनाथ के हटने के बाद श्री चौहान ने फिर से राज्य में मार्च 2020 में राज्य की बागडौर संभाली थी। दिसंबर 2023 में भाजपा की फिर से सरकार बनने पर श्री चौहान के स्थान पर डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया। वर्तमान में श्री चौहान अपने परंपरागत बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

आज के भाषण के दौरान श्री चौहान के संबंध में श्री मोदी के द्वारा दिया गया संकेत राज्य की भाजपा की राजनीति में काफी अहम घटनाक्रम माना जा रहा है।

Next Post

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात […]

You May Like