बायपास पर झलारिया में बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अगले वर्ष जुलाई में होगा पूरा

देश में अपने तरह का पहला एवं अनूठा है ब्रिज
जल संसाधन मंत्री ने मौका मुआयना कर लिया जायजा

इंदौर:इंदौर के बेस्ट प्राईज के सामने झलारिया में बन रहे देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अगले वर्ष जुलाई में पूरा होगा. इस ब्रिज के निर्माण पर लगभग 80 करोड रुपये खर्च किये जा रहे है. यह जानकारी आज यहां जल संसाधन तुलसीराम सिलावट द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान दी गई. इस मौके पर श्री सिलावट ने फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति का मौका मुआयना कर जायजा लिया.

इस मौके पर बताया गया कि यह ब्रिज देश में अपने तरह का पहला एवं अनूठा है. यह ब्रिज 6 जंक्शन लेन और 3 लेयर का रहेगा. इस ब्रिज के बन जाने से झलारिया क्षेत्र की लगभग 20 कालोनी एवं 10 गाँवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही इस हाईवे पर निकलने वाले 60 हजार से अधिक नागरिक भी लाभांवित होंगे. स्कूल बसों और अन्य वाहनों के जाम से यह क्षेत्र मुक्त हो जाएगा. शहर में यात्री वाहन के साथ सुगमता से प्रवेश कर सकेंगे. मंत्री श्री सिलावट ने अपने भ्रमण के दौरान नेशनल हाईवे के अधीक्षण यंत्री सुमेश बांझल से ब्रिज निर्माण की प्रगति की जानकारी ली. बताया गया कि ब्रिज निर्माण का कार्य तेजी से जारी है. यह ब्रिज निर्माण का कार्य अगले वर्ष जुलाई में पूरा हो जायेगा. ब्रिज निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. श्री सिलावट ने कहा कि यह ब्रिज डबल इंजन की सरकार का बेहतर प्रतीक है.
समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करें पूरा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. विकास को नई गति मिली है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ ब्रिज का निर्माण पूर्ण करें. उन्होंने ब्रिज निर्माण में आ रही छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर करने तथा आपसी समन्वय के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये. श्री सिलावट ने यह भी कहा कि ब्रिज निर्माण के दौरान तथा बारिश में किसी भी यात्री और वाहन चालक को परेशान नहीं होना पड़े ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

Next Post

जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने को चुनौती

Sat Jun 29 , 2024
हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका जबलपुर: शहडोल जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट जस्टिस जी एस अहलूवालिया की एकलपीठ ने पाया कि याचिकाकर्ता ने वक्फ बोर्ड हित के […]

You May Like