खरगोन के श्रद्धालु बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे, हुए हादसे का शिकार, सुबह-सुबह पनवाड़ी के पास हुआ हादसा
शाजापुर, 18 मई. बद्रीनाथ दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन एक मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गया. इस हादसे में वाहन में सवार सभी 11 लोग घायल हो गए. उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई तथा एक घायल को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया. शेष का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
घटना शनिवार सुबह की है जब ग्राम सिंनंगुण जिला खरगोन के रहने वाले लोग तूफान वाहन से बद्रीनाथ दर्शन के लिए गए थे. ये लोग दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. जब ये लोग शनिवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम पनवाड़ी पहुंचे तभी एक मवेशी वाहन के सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और वाहन नीचे खंती में उतर गया. जिससे उसमें सवार 06 महिलाएं और 05 पुरुष घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 और डायल हंड्रेड पहुंची और सभी घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कमलाबाई 50 और जानकीबाई 40 की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है. शेष सभी का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने मामला जांच में लिया है.
घटना में ये हुए घायल
ग्राम पनवाड़ी में हुए हादसे में लेखराम पिता गणपत, शंकर पिता दयाराम, कमल पिता कटका, भारती पति गजानंद, रूखमणी बाई, अनिता पति लेखराम, शंकर पिता गणपत, गजानंद पिता बाबूलाल एवं वाहन चालक अखिलेश घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.