नयी दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में आज कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 30 करोड़ 70 लाख लोगों का अब तक पंजीकरण किया गया है ।
श्री मनसुख मांडविया ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में पहली बार 2021 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की सूची बनाने का काम शुरु किया गया और अब तक ई श्रम पोर्टल पर 30 करोड़ 70 लाख लोगों का पंजीकरण किया गया है। इसमें पंजीकृत लोगों को एक नंबर दिया जाता है जिससे उनकी पहचान होती है।
उन्होंने कहा कि जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ई श्रम पर पंजीकृत हो जाते हैं, उन्हें कई प्रकार की भारत सरकार की स्कीम के साथ जोड़ा गया है ताकि मैपिंग करने में सरकार को सुविधा हो। इससे श्रमिकों को भी पता चलेगा कि वह किस योजना के लिए पात्र हैं। इस पोर्टल के साथ सरकार की 13 प्रकार की योजनाओं को जोड़ा गया है जिनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य शामिल है।
श्री मांडविया ने कहा कि ई श्रम पोर्टल को राष्ट्रीय करियर सेवा के साथ भी एकीकृत किया गया है ताकि रोजगार के अवसर हो तो उसका लाभ ले सकते हैं।