जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत न्यू नर्मदानगर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि पकंज कोष्टा के भाई रिषभ कोष्टा द्वारा पकंज कोष्टा 38 वर्ष निवासी न्यू नर्मदानगर नाला के पास थाना गोहलपुर को शनिवार शाम न्यू नर्मदानगर पंकज कोष्टा के घर के सामने बिजली का कंरट लगने से बेहोशी हालत में समय शाम 6 बजे करीब मेडिकल कॉलेज लाया गया था चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत पकंज कोष्टा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।