नदी के टापू में फंसे मवेशी को सुरक्षित निकाला गया 

* जोगदहा सोन नदी के टापू में फंसे मवेशी को होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम ने निकाला

नवभारत न्यूज

अमिलिया 5अगस्त। जिले में दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने से सोन नदी का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ा और सोन नदी के जोगदहा के बीच टापू में चरने के लिये गये दो दर्जन मवेशी पानी से घिर गये। यह मवेशी दो दिनों से टापू में फंसे हुये थे। आज दोपहर इसकी सूचना मिलते ही सीधी से होमगार्ड कमांडेंट एल.बी.कोल के नेतृत्व में सीधी से बाढ़ आपदा के लिये नियुक्त होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा एसडीएम सिहावल, तहसीलदार सिहावल, थाना प्रभारी अमिलिया एवं बहरी भी अपने दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहे। तमाम प्रयासों के बाद यह निर्णय लिया गया कि सोन नदी के टापू में फंसे मवेशियों को एक-एक करके सुरक्षित तरीके से जवानों द्वारा नदी के किनारे लाया जाए। यह सिलसिला कई घंटे चलता रहा और बाद में टापू में फंसे सभी मवेशियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया। हमारे अमिलिया संवाददाता ने बताया कि मौके पर लोगों की काफी भीड़ दोपहर से लेकर देर शाम तक जमी रही। नदी तट से बाहर आने पर मवेशी दूर भाग खड़े हुये।

Next Post

नदी के किनारे अवैध कालोनियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एसडीएम ने मौके में पहुंचकर की कार्यवाही नवभारत न्यूज रीवा, 5 अगस्त, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर में अवैध विकसित कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई. एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने प्रशासनिक अमले के […]

You May Like